नई दिल्ली। सावधान हैकर्स अब ज्यादा सक्रिय हैं। बैंक खातों संबंधी कोई भी जानकारी शेयर न करें। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो दिल्ली समेत देश भर के एक करोड़ लोगों की बैंक डिटेल, क्रेडिट कार्ड, फेसबुक और व्हाट्सएप की डाटा लीक कर चुका है। इस गोपनीय जानकारी को सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने रैकेट के मास्टरमाइंड को अरेस्ट किया है।
यह रैकेट लंबे अर्से से बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। दिल्ली साउथ ईस्ट के डीसीपी आर बानिया ने बताया कि यह गैंग डाटा को 20 पैसे प्रति ग्राहक के हिसाब से बेचता था। यह रैकेट बैंक में काम करने वालों और कॉल सेंटर्स से जानकारी निकलवाता था और फिर उसे बेच दिया जाता था।
एक करोड़ लोगों की जानकारियां बेच चुका है शातिर
मॉड्यूल ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाली एक 80 साल की महिला के क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपए उड़ाए थे। इसी केस की जांच करते हुए पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी ने बताया कि रैकेट का मास्टमाइंड पूरन गुप्ता नाम का एक शख्स है जो एक साथ कई हजार लोगों के डाटा को बेचता था। पुलिस ने दावा किया है कि पूरन अब तक एक करोड़ लोगों की जानकारियां बेच चुका है। इस जानकारी में क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर शामिल है।